51 Shaktipeeth with Nishtha

सती शिव मिलन

Episode Summary

बात सतयुग की है जब तारकासुर स्वर्ग के साथ पूरी सृष्टि में त्राहि मचा रहा था। क्यूंकि तारकासुर को शिव पुत्र से ही मृत्यु का वरदान प्राप्त था। आसुरी शक्तियों के बढ़ते प्रभाव को देख कैसे देवों के आग्रह पर भगवान विष्णु और ब्रह्मा जी महादेव के पास देवी सती से विवाह करने का प्रस्ताव लेकर जाते है। उनके आग्रह करने पर देवों के देव महादेव ने क्या उत्तर दिये और दक्ष की इच्छा के विरुद्ध कैसे संपन्न हुआ शिव सती विवाह सुनिए इस एपिसोड में।