51 Shaktipeeth with Nishtha

कात्यायनी शक्तिपीठ - वृन्दावन, उत्तरप्रदेश

Episode Summary

क्या आप जानते है श्रीकृष्ण की कुल देवी कौन थी?श्रीकृष्ण किसकी उपासना करते थे? कंस वध से पहले उन्होंने किनसे आशीर्वाद प्राप्त किया? राधा रानी और गोपिकाओ ने श्री कृष्ण को किससे मांगा था ? कहते हैं यहां उपासना करने से मन चाहे जीवन साथी का वरदान प्राप्त होता है। ये स्थान चमत्कारी है। मथुरा- वृन्दावन सुन मन कृष्णा भक्ति में डूब कर कुञ्ज गलियों में गुम हो जाने को कहता है. यहां कण-कण में राधाकृष्णा का वास है. लेकिन, क्या आप जानते है कि सतयुग में इसी नगरी में महादेव की पत्नी सती के शव के केश धरती में समाहे थे. जो कात्यायनी शक्तिपीठ के रूप में आज भी विद्यमान है. जहां माँ भैरव भूतेश और सिद्ध गणेश के साथ आज भी वास करती है. इस एपिसोड में सुनिए माँ कात्यायनी के दर्शन और व्रत की महिमा.